गोपाल राठौड़ - पेटलावदll .ग्राम पंचायत झकनावदा नगर में जल समस्या के निदान हेतु सांसद गुमानसिंह डामोर ने ग्राम पंचायत झकनावदा को सांसद निधि से आज टैंकर प्रदान किया सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने बताया झकनावदा नगर में जल समस्या एवं सार्वजनिक कार्यक्रम व निजी कार्यक्रमों में टैंकर मिलने से ग्रामीणों को सुविधा होगी आज सांसद कार्यालय पर सांसद महोदय ने टैंकर प्रदान किया उक्त टैंकर वितरण कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष सुरेश (भुरू) चौहान, भूपेश सिंगोड, सरपंच कश्मीरा, अर्पित कटकानी, ग्राम पंचायत झकनावदा सचिव भीमसिंह कटारा आदि उपस्थित थे एवं ग्राम झकनावदा के भाजपा कार्यकर्ता भंवरलाल कोटडिया, हुक्मीचंद वोहरा,अभय कोठारी, निर्मल माण्डोत,मुकेश कोठारी, प्रदीप कुमार पालरेचा, बबलू मांण्डोत, गोपाल मिस्त्री,शांतिलाल काॅसवा,समाजसेवी मोहनसिंह राव आदि ने सांसद डामोर का आभार माना।
0 Comments