जेमाल मैडा - करडावद ओर पंथ बोराली के बीच मे हुआ जोरदार हादसा गाड़ी के अंदर फंसे लोगो को ग्रामिणो द्वारा निकालने का किया सहयोग
अभी से कुछ देर पहले पेटलावद के ग्राम करड़ावद व पंथ बोराली के बीच एक गुजरात की गाड़ी तेज गति से जा रही थी तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,प्राप्त जानकारी अनुसार उस गाडी मे बैठे सभी यात्री गाडी के अंदर ही फंस चुके बताया जा रहे हैं , वही गाडी मे फंसे लोगो को निकालने की कोशिशे ग्रामिणो द्वारा की जा रही है ।
0 Comments