रामा ब्लाक के कालीदेवी मे हिंदु युवा जनजाती संगठन की हुई बैठक




पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट* - हिंदू युवा जनजाति संगठन की रामा कालीदेवी मंडल की  बैठक कालीका माता मंदिर पर  संपन्न हुई  जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश मावी के द्वारा अपने हक अधिकार एवं समाज में हो रहे शोषण को लेकर बातें रखी गई एवं अपने समाज में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ हर घर एवं हर फलिये पहुंचे एवं समाज संस्कृति के लिए एक विशेष  बात जिसमें आदिवासी गायक कलाकार समाज में गलत गलत तरीके से गलत भाषा के उपयोग से अपनी ही बहन बेटियों को शर्मिंदा होना पड़े इस प्रकार की गाने के बोल एवं शादियों में चलने वाले गाने समाज के लोगों को निचा देखना पड़े जिस प्रकार से बनाते हैं इन पर भी कार्यवाही की जाएगी ऐसी चेतावनी जनजाति समाज के गायक कलाकारों को जिला अध्यक्ष कमलेश मावी के द्वारा दी गई है और जल जंगल जमीन पांचवी अनुसूची एवं धर्म के प्रति जागरूकता पर विस्तार से बताया एवं संगठन के विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुश वामपंथी संगठनों के द्वारा समाज में विष घोलने का काम किया जा रहा है

 समाज को बहला-फुसलाकर लोभ लालच देकर  धर्मांतरण किया जा रहा है समाज के युवाओं को जिलाध्यक्ष ना आह्वान किया है कि ऐसे लोगों पर नजर रखें और उचित कदम उठाकर सही समय पर ध्यान रखते हुए ऐसे लोगों के ऊपर नजर रखने के लिए कहा गया है और समाज को गलत रास्ते से रोकना है सही मार्गदर्शन देने का आह्वान किया गया है जिसमें मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष कमलेश मावी रामा तहसील अध्यक्ष विनोद वसुनिया काली देवी मंडल अध्यक्ष संजय डामोर महामंत्री अर्जुन राठौड़ राधे पचाया संतोष भूरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments