एफडी के नाम पर लोगों से रुपए वसूल कर अपनी जेब में भर रहा है जाने - jhabua News

एफडी के नाम पर लोगों से रुपए वसूल  कर अपनी जेब में भर रहा है पटेलिया आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी
पारा से रमेश चौहान - ग्राम रजला का मामला है एक परिवार चलाने वाले की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद उसे सहायता राशि दी जाती है जोहार सेठ के यहां काम करता था जब वहां राणापुर से आ रहे थे तब प्रदीप बस के साथ एक्सीडेंट हुआ था और बोहर ने सहायता राशि 50,000 रुपए दी थी जिसे सरपंच पति सोम सिंह सोलंकी अपनी जेब में भर लेता है और बोला था आपकी  बहन के नाम पर बैंक में एफडी करवा दूंगा जिस पर परिवार के सदस्यों द्वारा आपत्ति उठाने पर उनके साथ मारपीट की जाती है एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है 30/04/ 2014 का मामला है जब पहले मारपीट की थी उसमें बोला था कि 5 साल पूरे होने पर आपको यहां एफडी के पूरे ₹100000 दिए जाएंगे लेकिन 5 साल पूरे हो गए फिर भी यह पैसा उन परिवार वालों को  दिया जा रहा है जबकि  मेरी बहन  का  नाम सारिका पिता गोपाल चौहान जबकि एफडी में सारिका पिता गोपाल पाल लिखा हुआ है जबकि गोपाल पाल सरपंच पति एवं  पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष  झाबुआ एवं  पटेलिया प्रदेश अध्यक्ष सोम सिंह सोलंकी के घर के पास रहता है कल जब पैसे लेने के लिए गए तो बोला कि कोई  पैसे  वैसे नहीं मिलेंगे जो करना है वह कर लो और जान से मारने की धमकी दी

Post a Comment

0 Comments