17 जांच सेम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव - jhabua News

पवन सिसोदिया - राणापुर।नगर के लिए रहत भरी खबर आई है ।आज इन्दौर से 17 जांच सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । जिसकी जानकारी बीएमओ जीएस चौहान ने दी ।आपको बता दे की गुरुवार को  कुल 17 सेम्पल जांच  के लिए गये थे जिनमे से 13 की रिपोर्ट अभी नेगेटिव आई है साथ ही पुर्व मे लिए गये 4 सेम्पल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है । अभी भी 37 सेम्पल की जांच रिपोर्ट  आना बाकि है ।

Post a Comment

0 Comments