Jhabua news - राणापुर-कोरोना मरीज का खाता खुला, 2 लोग पॉजिटिव पाए गए

Jhabua news -  राणापुर-कोरोना मरीज का खाता खुला, 2 लोग पॉजिटिव पाए गए

राणापुर से पवन सिसोदीया के साथ रमेश चौहान की रिपोर्ट - राणापुर नगर में कोरोना पॉजिटिव का खाता खुल गया । यहाँ के 2 मरीज की रिपोर्ट  कोरोना पॉजिटिव मिली है । इसकी पुष्टि बीएमओ जीएस चौहान ने करते हुए बताया कि इन दोनों पॉजीटिव लक्षण दिखने पर जांच में इन्हें पॉजीटिव पाया गया है । राणापुर नगर में कोरोना का पहला मामला आया है ।यह एमजी रोड मे रहने वाले 50 वर्षीय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । तथा सरदार मार्ग मे रहने वाली एक महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । प्रशासन के द्वारा दोनो इलाको को सील कर कन्टेन्मेन्ट झोन बनाया जा रहा है । बीएमओ ने सभी से मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नगर की सुरक्षा बनाये रखने का निवेदन नागरिकों से किया है ।

Post a Comment

0 Comments