![]() |
jhabua news |
@जैमाल मेडा - एमपी बोर्ड : नहीं होगी अब 10वीं कक्षा की परीक्षा, 12वीं की परीक्षा 8 जून से
बच्चो को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए है – श्री शिवराज सिंह चौहान
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं के जो पेपर शेष रह गए है अब वे पेपर नहीं होंगे, 10वीं के जो पेपर हो गए, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा जो पेपर नहीं हुए उनके आगे अब पास लिखा जाएगा । माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा के जो पेपर शेष रह गए है उनकी परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी ।
19 मार्च 2020 लॉक डाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉक डाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा, इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जावेगी ।
2 Comments
Thanks
ReplyDeleteSir ji DCA and college walo ka kya hoga chuch jankari dijiye please sir ji
ReplyDelete