आलाअधिकारियो ने किया दौरा - jhabua news


पारा से रमेश चौहान -  पारा नगर में चीन कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद झाबुआ कलेक्टर श्री प्रबल सिपाही पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एसडीएम श्री मालवीय तहसीलदार रामा प्रवीण अहोरिया नायब तहसीलदार के एस हाड़ा ने आज पारा के कंटेटमेंट एरिया का दौरा किया  व आवश्यक निर्देश दिए वहीं व्यापारियों ने 3 दिन  शनिवार रविवार सोमवार को पारा नगर संपूर्ण बंद रखें रखने की मांग कलेक्टर से की जिसका उन्होंने समर्थन किया प्रशासन कि और पूर्ण सहयोग देने की बात कही साथ ही बिना मास्क घूमने वालों को ₹100 का आर्थिक दंड करने का आदेश दिया या मास्क देने खरीद कर देने कि बात पुलिस से कहीं वहीं  कियोस्क सेंटर को भी जिस गांव के नाम से उसका लाइसेंस है वहां पर भेजा जाय या लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी

Post a Comment

0 Comments