झाबुआ अलर्ट से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - अभी अभी मिली जानकारी अनुसार काकनवानी के समीप भीमपूरी का निवासी खुमसिंह डामोर जो पेशे से शिक्षक थे ! और स्कुल पर जाने के लिए निकले थे तभी उनके साथ रंभापुर के पास मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया और गंभीर रुप से घायल हो गया । वही उसे तुरंत मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाते वक्त मृत्यु हो गई ! बताया जा रहा है कि शिक्षक पिटोल के पास किसी गांव में पदस्थ थे ।
0 Comments