पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - आज हुई बारीश से थांदला बस स्टेड चौराहे रोड पर हुआ पानी जमा जिससे रोड पर से निकलने वाले हुऐ परेशान वार्डवासियो भी पानी जमा होने से होती है परेशानी
नगर वासियो का कहना है नगर परिषद अध्यक्ष और वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद अगर रोड बनते समय अगर रोड के पानी का ढलान नाली मे रखते तो आज यह पानी जमा नही होता । थांदला के MG रोड रामेश्वर मंदिर सब्जी मार्केट के पास हाईवे रोड के पास पानी इकट्ठा हो रहा है ना तो नालों की सुविधा है ना ही नालिया बनी हुई है । जिसका खामियाजा आम जनता को ओर वाहन चालको को
भुगतना पड रहा हैं। वही पैदल चलने वालो को तो गिरने का भी भय रहता है ।
0 Comments