झाबुआ पेटलावद से जेमाल मैडा - रविवार को गुरु पूर्णिमा का दिन था और श्रद्धालु अपने-अपने गुरु व अपनी श्रद्धा अनुसार धार्मिक स्थल पर दर्शन करने हेतु मंदिर में पहुंच रहे थे । इसी तरह कालीदेवी गांव के तीन युवक रविवार को सुबह कालीदेवी से बाईक पर झकनावदा के श्रंगेश्वर धाम पर दर्शन करने गए थे, जहां से वापसी कालीदेवी आकर राणापुर बाबादेव के दर्शन करने गए थे जहां से दर्शन करने के बाद वापस अपने घर लोट रहे थे तभी झाबुआ के पास बिलीडोस मे अचानक दुर्घटना के शिकार हो गये जिससे तीनों युवक गंभीर घायल हो गए तभी तत्काल तीनो को झाबुआ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जितेन डांगी व नितिन भटेवरा की स्थिति गंभीर होने से अन्य रेफर कर दिया गया, जहां से परिजनो द्वारा दाहोद ले जाऐ गए । जहां पर भी डॉक्टरों द्वारा मना कर देने परीजनो द्वारा बड़ौदा ले गये थे ।बड़ौदा में उपचार के दौरान आज सुबह युवक नितिन भटेवरा 22 की मौत हो गई। साथ ही जितेन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, वही राजेश का ईलाज झाबुआ चिकित्सालय में किया जा रहा है ।मृतक नितिन का अंतिमसंस्कार बड़ोदा से आने के बाद उनके ग्रह गांव कालीदेवी के मुक्तिधाम पर किया जावेगा।
0 Comments