पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - जनपद पंचायत पेटलावद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार ,पंचायत पर वन विभाग कर्मचारी द्वारा कोविड 19 महावारी के जागरूकता हेत लोगो को मास्क पहनने हेतु ओर लोगो को 2 गज दूरी बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। ओर साथ ही वन विभाग के अधिकारी राकेश बिलवाल ओर प्रेमसिंग चारेल द्वारा लोगो को बताया गया कि यह कोरोना एक खतरनाक बीमारी है जो कि कभी भी ओर कहि भी लोगो के सम्पर्क में आ जाती है इससे बचने के लिए हमे मास्क लगाना ओर लोगो से समाजिक दूरी रखना आनिवार्य है। पंचायत पर उपस्थित वन विभाग कर्मचारी प्रेमसिंग चारेल ,राकेश बिलवाल एवं सचिव हेमत गरवाल
सी.आर.पी. चरणसिंह, दीपिकासिंह गवली,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोषी मावी,आनंदी गवली,चेतना गामड़,ममता अरड,कृष्णा गामड़, मुन्नी मावी ओर पटवारी एम निनामा ओर ग्रामीण गण उपस्थित थे।
0 Comments