झाबुआ अलर्ट से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - हिंदु युवा जनजाती संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश मावी ने गरीब आदिवासियो के लिए उठाई आवाज*
कलेक्टर साहब गरीबों खाद्यान्न नहीं मिल रहा है जिस भी परिवार के पास कूपन नहीं है एवं जिसकी आईडी बंद है एवं जिसके पास आईडी नहीं है या फिर जिसका कूपन है परंतु बंद हो गया है ऐसे परिवार झाबुआ जिले में बहुत है क्योंकि यह परिवार लोक डाउन की वजह से प्रवासी मजदूर अपने गृह जिला झाबुआ में आए हैं इनके पास खाने के लिए कुछ भी अनाज नहीं है गरीब परिवार शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अनाज लेने के लिए जाते हैं तो उनको यह कह कर भगा दिया जाता है कि आपको अनाज नहीं मिलेगा आप सरपंच के पास जाओ या फिर मंत्री के पास जाओ करके इधर उधर चक्कर काटकर अपने घर चले जाते हैं अनपढ़ आदिवासी परिवार को मालूम भी नहीं है कि किसके पास जाने से आईडी चालू हो जाएगी या फिर किसके पास जाने से कूपन बन जाएगा कोई सही जानकारी भी नहीं देता है इसलिए कलेक्टर साहब आप से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि ऐसे परिवारों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करके खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाए
0 Comments