JHABUA samachar - कांतिलाल भूरिया ने 20 लाख रुपये की लागत के 5 ट्रांसफॉर्मर डीपी का उद्घाटन किया

पवन सिसोदिया - राणापुर।विधायक कांतिलाल भूरिया ने शनिवार को बोरी व राणापुर ब्लॉक की पंचायतों में विधायक निधि से लगभग 20 लाख रुपये की लागत के 5 ट्रांसफॉर्मर डीपी का उद्घाटन किया । इस अवसर पर विधायक भूरिया ने कहा कि इन डीपी के लग जाने से गांवों का अंधेरा दूर होगा,पर्याप्त वॉल्टेज मिलेगा, सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी जिससे किसानों को तीनों फसलों का लाभ मिलेगा । विधायक भूरिया ने वेगलगाव बड़ी (सोलिया) में 3.85 लाख ,
सुडी बड़ी में 3.85 लाख, 
बोरी में -3. 75 लाख, अंधारवड़ ( कहुडा़)में 4.06 लाख ,
समोई में 4.23 लाख की लागत के ट्रांसफार्मर क्षेत्र की जनता की मांग पर लगवाए । उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक भूरिया के अलावा युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया,विजय शाह नितेश शाह, सुरेश समीर, सरपंच रूपसिंह बामनिया, रत्ना वाखला, ग्राम के तड़वी व एवं कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments