पेटलावद से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट - पेटलावद। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में सोमवार से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गयी । ग्राम करवड मै ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर के चलाए जा रहे हैं अभियान में सांसद गुमान सिंह डामोर ग्राम करवड़ पहुंचे जहां पर कार्यक्रम में भाग लिया एवं ग्रामीणों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। श्री डामोर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को गांव में घूम घूम कर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियां बताई जाएगी । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में प्राप्त उपलब्धियां, देश हित के प्रमुख कार्य व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जनता के नाम हस्ताक्षरित संदेश पत्रक का वितरण किया गया । इस अवसर मंडल महामंत्री सुखराम मोरी, मंडल उपाध्यक्ष भंवर सिंह गहलोत, जनपद सदस्य तेजमल सोलंकी ,निलेश मीणा, करवड़ सरपंच , प्रकाश सोलंकी, मनोहर मालीवाढ, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Comments