JHABUA NEWS - कक्षा बारहवीं के विद्यार्थि जो इस वक्त परीक्षा मे सम्मीलित होंगे उनके विशेष निर्देश व संसोधित टाईम टेबल



@झाबुआ अलर्ट जैमाल मैडा की खबर - कक्षा बारहवीं के विद्यार्थि जो इस वक्त परीक्षा मे सम्मीलित होंगे उनके विशेष निर्देश व संसोधित टाईम टेबल

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 12 के बचे हुवे विषयों की परीक्षा 9 से 16 तक आयोजित होंगे उनके लिये आवश्यक निर्देश व सावधानी जो मंडल ने जारी की है
के लिए विशेष सूचना माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा बारहवीं के शेष बचे विषयों की परीक्षा जो कि 9 से 16 जून तक आयोजित होना है उसमें सभी विद्यार्थियों के लिए जो आवश्यक है वह उक्त आदेश में देखे जा सकते हैं बच्चों को किन-किन आवश्यक सावधानियों से परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा वह सारी जानकारी इसमें उपलब्ध है कृपया आप अपने परिचितों को कक्षा 12वीं में जो परीक्षा देने वाले हैं उन बच्चों तक यह जरूरी सूचना पहुँचा देवे!
इस बार सबसे बड़ा संसोधन यह किया गया की यह परीक्षा 2 पालियों मे होगी इसलिए सभी परीक्षार्थी टाईम टेबल अच्छी तरह से देख ले l
साइंस, आर्ट और कॉमर्स 9 से 12 बजे तक
कृषि और होम साइंस 2 से 5 तक

Post a Comment

0 Comments