@जैमाल मैडा पेटलावद - झाबुआ जिले के लिए आज आई राहत भरी खबर, पेटलावद के नाहरपुरा व केशपुरा के इतने लोगो के सेम्पल आये नेगेटिव
नाहरपुरा में एक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से जिले में हड़कंप मच गया था।
उक्त जानकारी डाक्टर बीएमओ एम एल चोपड़ा से ली गई।
ग्राम नाहरपुरा और केसरपुरा दोनों गाँव को कन्टेमेन्ट एरिया घोषित कर दिया गया था। जिससे ना तो कोई इन गांवों में आ सकता और ना ही कोई जा सकता है। पॉजिटिव महिला जहां-जहां परिवार में मिलने पहुंची थी उन सभी लोगों को प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसके पश्चात जांच हेतु ब्लड सैंपल भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट आज आ गई है। जिसमें से नाहरपुरा के 18 में से 7 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वही केसरपुरा के 12 लोगों की सेम्पल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।और शेष रिपोर्ट आना बाकी है।
0 Comments